राहुल ने निभाया उज्जैन की दो बेटियों से अपना वादा

राहुल ने निभाया उज्जैन की दो बेटियों से अपना वादा
उज्जैन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उज्जैन की दो बेटियों से अपना वादा निभाया है। दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने इन दो बेटियों से हेलीकॉप्टर की सैर कराने वादा किया था, जिसे राहुल ने राजस्थान में इन बेटियों को बुलाकर पूरा कर दिया है।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं। इस यात्रा के दौरान राहुल न सिर्फ आम व खास सभी लोगों से पूरी आत्मीयता के साथ मिल रहे हैं बल्कि उनकी हर समस्या से भी रूबरू हो रहे हैं।
29 नवंबर को राहुल की यह यात्रा उज्जैन भी आई थी जहां पर बड़नगर जिले के ग्राम खरसोद खुर्द स्थित स्कूल के बच्चों ने पंखिड़ा ओ पंखिड़ा….पर राहुल और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पारंपरिक नृत्य कर इंदौर रोड स्थित एक स्कूल में राहुल गांधी के साथ कुछ देर चर्चा भी की थी।
इस चर्चा के दौरान ही राहुल गांधी ने जाना था कि देश का आने वाला भविष्य यह बच्चे आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर और आर्मी में जाने की इच्छा रखने के साथ ही हवाई यात्रा करने की भी इच्छा रखते हैं। उस समय राहुल ने पूर्व मुख्यमंत्री नाथ से इन बच्चों की इच्छाएं पूरी करवाने की बात कही थी।
जिसके बाद ही डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाले बच्चों को इंदौर के राजश्री अपोलो में सर्जरी करना बताई गई। इंजीनियर बनने की चाहत रखने वाले बच्चों को उज्जैन में उद्योगपुरी स्थित फैक्ट्री मे भ्रमण करवाया।
गया और आर्मी में जाने वाले बच्चों को राऊ में स्थित एमराल्ड हाइट्स स्कूल में ले जाकर शूटिंग भी करवाई गई थी। इन बच्चों में तीन छात्राएं ऐसी भी थी जिन्हें पायलट बनना था। जिनसे राहुल गांधी ने वादा किया था कि वह जल्द उन्हे हवाई यात्रा करवाएंगे।
इन तीनों छात्रों से किया गया वादा राहुल ने निभाया और 10 दिनों बाद ही कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली अंतिम बाला पंवार, शीतल पाटीदार और कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली गिरजा परमार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही राहुल गांधी ने राजस्थान के गुडली में बनाए गए हेलिपैड पर बुलाया और उन्हे 20 मिनट तक हेलिकॉप्टर से हवाई यात्रा करवाई।
Previous Post: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोटा दौरे पर, विकास कार्यों का किया अवलोकन
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel