
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में एक शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश, कहा- मैं राहुल गांधी के खिलाफ हूं
कोटा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कोटा शहर के अंदर पहुंची है राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत वे राजीव गांधी नगर स्थित राजीव गांधी की लैपटॉप के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाने वाले थे, लेकिन इस दौरान मंच के नजदीक एक युवक ने अपने कपड़ों में आग लगा ली। इस आत्मदाह के प्रयास के साथ वह कह रहा था कि मैं राहुल गांधी के खिलाफ हूं।
इस बात को लेकर वहां हड़कंप मच गया और राहुल गांधी मंच की तरफ नहीं जा पाए। सीधे ही आगे की तरफ आ गए। इस युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि युवक ने 3 जोड़ी कपड़े पहने हुए थे और उसके आसपास खड़े लोगों ने आग को भी तुरंत बुझा दिया था।
इस व्यक्ति को आनन फानन में एंबुलेंस से झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया है पुलिस और सीआईडी इंटेलिजेंस के लोग भी अस्पताल पहुच गए।
यात्रा शुरू होने के साथ ही राहुल गांधी अपने कारवां के साथ अनंतपुरा में बने फ्लाईओवर पहुंचे। जहां पर राहुल गांधी ने पेंटिंग की है। अपने हाथों से छापे वहां दिए है।
भारत जोड़ो यात्रा का कोटा में भव्य स्वागत किया गया, कड़ाके की सर्दी में स्वागत में बड़ी तादाद में लोग पहुँचे,मंत्री शांति धारीवाल ने यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदमताल की उनके साथ चले, सीएम अशोक गहलोत सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता यात्रा में शामिल रहे।
Previous Post: जयपुर के भवानी निकेतन में 360 स्वयंसेवकों को दिया जा रहा है आपदा मित्र प्रशिक्षण
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel