
जोधपुर में मार्च में होगा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन
जयपुर। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद) चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश से निर्यात में बढ़ोतरी करने के लिए आगामी 11 से 13 मार्च, 2023 को जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-2023 का आयोजन किया जाएगा।
अरोड़ा ने यह बात काउंसिल की पांचवी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उद्योग भवन में आयोजित काउंसिल की बैठक में उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर ज्वैलरी, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्यातकों से मिलने व इसकी तैयारी के लिए 7 नवंबर को जोधपुर में अहम बैठक भी लेंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हैंडीक्राफ्ट एक्सपो का आयोजन मुख्यमंत्री बजट घोषणा का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इसे और व्यापक बनाने और कई अन्य उत्पादों को जोड़ने के लिए इसे राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का नाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट के बाद देशभर में राजस्थान की एक अलग छवि उभर कर आई है व अन्य राज्य भी राजस्थान मॉडल का अनुसरण करने लगे हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश में निर्यात का प्रतिशत बढ़ाने व निर्यात सहित अन्य गतिविधियां संचालित करने के लिए ही काउंसिल का गठन किया गया है।
आयुक्त महेंद्र पारख ने कहा कि निर्यात के मामले में राजस्थान देश में 12वें स्थान पर है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्यात की खासी संभावनाएं हैं। पिछले वर्षों में प्रदेश में प्रदेश से होने वाले निर्यात का प्रतिशत में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा की अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपो होने से न केवल स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिलेगा बल्कि उनकी पहचान भी बनेगी।
काउंसिल के उपाध्यक्ष महावीर प्रताप शर्मा ने भी अपने विचार रखे। बैठक में उत्पादों की टेस्टिंग लैब बनाने, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण, काउंसिल की मेंबरशिप की शुरुआत, मिशन निर्यातक बनो सहित विभिन्न विषयों पर व्यापक स्तर पर चर्चा हुई।
इस दौरान निदेशक अनिल कुमार बक्शी, सदस्य जसवंत मील, विनोद कालोनी, श्रीमती लीला बोरदिया सहित अन्य सदस्य व संयुक्त निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर शर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Previous Post : फतेहपुर में मनाई गई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel