
राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड (राजसिको) के जल्द तैयार होंगे नये इनलैण्ड, कन्टेनर डिपो जो व्यापर के साथ नए रोज़गार के अवसर करेंगे प्रदान
जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम राजस्थान में इनलैण्ड कन्टेनर डिपो के माध्यम से,जो जयपुर, जोधपुर में स्थित है, निर्यात की बुनियादी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। वर्तमान में केवल आयात और निर्यात की सुविधाए इनलैण्ड कन्टेनर डिपो (आई.सी.डी.) जोधपुर एवं जयपुर के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
इसके अलावा हवाई मार्ग से आयात निर्यात की सुविधाए सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर में स्थित एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
भीलवाडा में इनलैण्ड कन्टेनर डिपो का संचालन इसी वित्तीय वर्ष में शीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा साथ ही जोधपुर के सालावास रेल्वे स्टेशन के पास तनावडा ग्राम में एक अतिरिक्त इनलेण्ड कंटेनर डिपो की स्थापना की जा रही है।
वही रोज़गार भी राजसिको प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10000 व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करवाया जायेगा। वही इसको लेकर ” राजसिको चेयरमैन श्री राजीव अरोड़ा ने बताया राजस्थान में नए बन रहे इनलैण्ड कंटेनर डिपो राजस्थान में आयात और निर्यात को और ज्यादा गति पहुचायेगा तो वही नये डिपो से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
Previous Post: देवरानी-जेठानी में जमकर चले लात घूंसे,मामला दर्ज
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel