खेलधौलपुरराजस्थान

ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज…

धौलपुर। धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड मुख्यालय और राजाखेड़ा उप खंड के मरैना कस्बे में विधायक रोहित बोहरा और एसडीएम ललित मीणा ने ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आगाज किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर की गई।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ललित मीणा ने कहा कि कोरोना काल के बाद राज्य सरकार ने महसूस किया कि प्रदेश को किस प्रकार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाया जा सकता है। इसी को लेकर राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की शुरुआत की है।

गांव गांव ढाणी ढाणी खेल प्रतियोगिता के आयोजन किए जाएंगे। समारोह में विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि युवाओं के साथ अधेड़ और बुजुर्गों में भी ओलंपिक खेल को लेकर उत्साह देखा गया।

बेटियां और महिलाएं भी इसमें भागीदारी निभा रही है। राजस्थान प्रदेश की प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा संख्या 62 की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कराया जा रहा है।

15 सितंबर तक जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर कबड्डी, टेनिस क्रिकेट बाल,वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग बॉलीबॉल, खो-खो आदि खेलों के आयोजन कराए जा रहे हैं।

इसमें करीब 9 हजार ग्रामीण खिलाडी भाग ले रहे हैं। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता खेल की शुरुआत कबड्डी प्रतियोगिता से कराई गई। मुख्य अतिथि रोहित बोहरा और एसडीएम ललित मीणा द्वारा बालिकाओं से परिचय लेकर टॉस कराया। बालिकाओं द्वारा कबड्डी खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

बेटियों ने कबड्डी खेल में बेहतर रेट एवं कबड्डी देकर सभी दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पूर्व प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मध्य रस्साकसी खेल का भी आयोजन किया गया। इसमें दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित रही।

Previous Post : अपहरण और दुष्कर्म के मुल्जिम को 20 साल के कठोर कारावास की सजा


For More Updates Visit Our Facebook Page

Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button