
ध्वजारोहण के साथ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोहागढ़ स्टेडियम में ध्वजारोहण के साथ सेवर पंचायत समिति की राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होंने खिलाडियों को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई और मार्च पास्ट की सलामी ली। चार दिवसीय प्रतियोगिता में सेवर पंचायत समिति क्षेत्र की 116 टीमों के 1336 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शुभारंभ के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति से खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिला है।
उन्होंने बताया कि खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी प्रदान करने के साथ ही पुरुस्कार राशि में भी बढ़ोतरी की है। यही कारण है कि राजस्थान की खेल नीति पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी है। उन्होंने ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता की चर्चा करते हुए कहा कि देश की इस अनूठी खेल प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग, धर्म और जाति के स्त्री और पुरुषों के अलावा वरिष्ठ नागरिक भाग ले रहे हैं। राज्य में इस प्रतियोगिता के लिए करीब 30 लाख लोगों ने पंजीयन कराया था। जिसमें 20 लाख पुरुष और 10 लाख महिलाएं शामिल हैं। जिनकी 2 लाख 25 हजार टीमों ने 6 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ग्राम पंचायत स्तर के बाद ब्लॉक स्तर पर विजयी होने वाली टीमों को जिला स्तर और जिला स्तर की विजयी टीमों को राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
डॉ. गर्ग ने कहा कि ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं में लोगों को बढ़ते रूझान को देखते हुये आगामी वर्ष के जनवरी अथवा फरवरी माह में शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने भरतपुर विधान सभा क्षेत्र में खेल के विकास प्रकाश डालते हुए बताया कि लोहागढ स्टेडियम में इंडोर खेलों के लिए अलग से स्टेडियम स्वीकृत कराया जा चुका है जिसका निर्माण शीघ्र शुरु होगा।
इसके अलावा एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में भी सिंथेटिक कोर्ट बनाने का कार्य भी शुरु कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे और जिन पंचायत क्षेत्रों में स्टेडियम के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है वहां के सरपंच भामाशाहों के माध्यम से जमीन दान दिलाने में सहयोग लिया जाएगा।
खेल सामग्री के लिए विधायक निधि से आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, प्रधान शकुंतला सोगरवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश, पार्षद सतीश सोगरवाल, उपखण्डाधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष संतोष फौजदार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुन्तल, विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक और खिलाडी उपस्थित थे।
Previous Post : जिला जाटव महासभा समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel