जयपुरराजस्थान

राजसिको विकसित करेगी वृहद् स्तर का नवीन एयर कार्गो कॉम्पलेक्स

जयपुर। राजस्थान स्मॉल इण्डस्ट्रिीज कॉरपोरेशन की संचालक मण्डल की बैठक राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सुश्री वीणा प्रधान, प्रबन्ध निदेशक राजसिको, शक्ति सिंह प्रबन्ध निदेशक राजस्थान वित निगम तथा शिव प्रसाद कनाते प्रबन्ध निदेशक रीको ने भाग लिया।

उक्त संचालक मण्डल की बैठक में एम.आई. रोड़ जयपुर स्थित राजस्थली मॉल में नवीन खादी प्लाजा प्रारम्भ करने की सहमति प्रदान की गई। इससे राज्य के खादी बुनकरो को अपना माल विपणन करने में सुविधा प्राप्त होगी। अरोड़ा द्वारा बताया गया कि राजस्थली की सुसज्जा के लिए तकनीकी विषेषज्ञ की सेवाए ली जा रही हैं ताकि इसे पर्यटको के लिए एक आर्कषण केन्द्र के रूप में विकसित किया जा सके।
निगम के संचालक मण्डल द्वारा इनलैण्ड कंटैनर डिपो मानसरोवर में एक नवीन वृहद् स्तर के एयर कार्गो कॉम्पलेक्स को विकसित करने का निर्णय लिया गया। इस नवीन एयर कार्गो कॉम्पलेक्स में राजस्थान के मूल्यवान, अर्धमूल्यवान ज्वेलरी के साथ-साथ राजस्थान में उत्पादित फलों एवं सब्जियों का निर्यात भी किया जायेगा।

इसके लिए निर्यातको को आवश्यक आधुनिक सुविधाए उपलब्ध करवाई जावेगी। नवीन परिसर में प्रथम बार फलों एवं सब्जियों के निर्यात के लिए दो बडे कोल्ड स्टोर स्थापित करवाये जायेगे। अरोड़ा द्वारा बताया गया इसके अतिरिक्त राजसिको द्वारा निर्यात के लिए रेल लिंक उपलब्ध करवाने के लिए फुलेरा एवं इसके आस-पास के स्थानों पर उपयुक्त स्थान की तलाश की जा रही हैं।

अरोड़ा ने बताया कि राजसिको गत कई वर्षो से सुखे बन्दरगाह तथा एयर कार्गो के व्यव्साय में कार्य कर रहा हैं। अब निगम को राज्य की राज्य स्तरीय लॉजिस्टिक नोडल ऐजेन्सी के रूप में विकसित करने की कार्यवाही की जोयगी।

अरोड़ा द्वारा संचालक मण्डल को अवगत करवाया गया कि वर्तमान के वित्तीय वर्ष के प्रथम त्रैमास में हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री गत वर्ष के प्रथम त्रैमास की तुलना में तीन गुना बढ गई हैं। अरोड़ा द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में उत्पादित होने वाले हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री के लिए शीघ्र योजना तैयार की जावेगी।
अरोड़ा ने यह भी बताया कि राजसिको की अनुपयोगी संपत्तीयों का उपयोग लघु उधोग इकाईयों के उत्थान के लिए किया जायेगा ताकि राज्य मे रोजगार के अवसरो को बढावा मिल सके एवं निगम की अब तक अनुपयोगी पडी संपत्तीयों से आय भी अर्जित की जा सकें। उपरोक्त बैठक में निगम के मुख्य लेखाधिकारी आकाश आल्हा, विशेषधिकारी दिनेश सेठी, कंपनी सचिव पी.के. जैन एवं प्रबन्धक अरविन्द शर्मा उपस्थित रहे।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

राजसिको विकसित करेगी वृहद् स्तर का नवीन एयर कार्गो कॉम्पलेक्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button