
कोटा में अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा मार्ग की सड़कें होंगी दुरुस्त
कोटा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि नगर निगम और नगर विकास न्यास अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा मार्ग की सभी सड़कों की मरम्मत कर आवश्यक तैयारियों को समय पर मूर्त रूप दें। कोटा जिले में नगर निगम और नगर विकास न्यास के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि इस आयोजन में कोटा सहित आसपास के नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।
जुलूस मार्ग में सभी सड़कों की मरम्मत की जाकर छाया, पानी, प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं को जिला प्रशासन के साथ समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने सभी मार्गों पर पेचवर्क कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि बार बार सड़कें क्षतिग्रस्त नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकार क्षेत्र की सड़कों की विस्तृत रूप से समीक्षा कर पेचवर्क कार्य का सर्वे करवाकर सभी स्थानों पर पेचवर्क शुरू करने के निर्देश दिए। स्वायत्त शासन मंत्री ने घोषणा की कि अनंत चतुर्दशी जुलूस में शमिल होने वाले अखाडों में करतब, प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ तीन अखाडों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
इसके चयन के लिए उन्होंने एक समिति का गठन करने के निर्देश दिए। प्रथम स्थान पर रहने वाले अखाडे को 51 हजार, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 41 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले अखाड़े को 31 हजार रूपये की राशि इनाम प्रदान की जाएगी।
जुलूस में शामिल होने वाले महिला अखाड़ों को 30 हजार की राशि प्रोत्साहन के रुप में स्थानीय निकाय विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। शांति धारीवाल ने कोटा जिले के पुराने सब्जीमंडी क्षेत्र में प्रस्तावित स्थल की चार दिवारी एवं भवन निर्माण की डीपीआर तैयार करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीना ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ कचरे का निस्तारण किया जा चुका है।
भूमि स्थानान्तरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। मुख्य अभियंता प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित स्थल की चारदिवारी बनवाने का टेंडर कर लिया गया है। भवन की डीपीआर बनाने का टेंडर जारी किया जा रहा है। कोटा शहर के परकोटा क्षेत्र एवं कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नागरिकों को आवासीय पट्टा की सौगात जल्दी मिलेगी।
शांति धारीवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को स्वायत्त शासन विभाग के नवीन प्रावधानों के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा कर नगर निगम कोटा उत्तर के अधिकार क्षेत्र परकोटा में नवीन प्रावधानों के अनुसार आवासीय पट्टा से वंचित क्षेत्रों का चयन कर कार्यवाही शुरू करने, कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों का सर्वे के आधार पर पात्रता के मापदण्ड पूरे करने वाले क्षेत्रों में पट्टा वितरण की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चम्बल रिवर फ्रंट बनने के बाद जिन क्षेत्रों में चम्बल का पानी नहीं पहुंचा है उनका भी सर्वे कर स्थानीय निकाय विभाग के मापदण्ड पूरे करने वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने की कार्यवाही पूरी की जाए।
Previous Post: आर्थिक रुप से मजबूत होगा वक्फ बोर्ड
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel