
आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर एक्शन मोड पर, ली समीक्षा बैठक
जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर आज शासन सचिवालय जयपुर में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में पुष्कर के विकास पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा देने ,पुष्कर के विकास एवं सौदर्यकरण 24 कोसी परिक्रमा को सुगम एवं सरल बनाने के लिए 500 करोड़ से अधिक के विकास कार्य पर चर्चा की गई !
समीक्षा बैठक में पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की आवक को रोकने के लिए पर्याप्त बजट, पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 400 सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण, पुष्कर में डेस्टिनेशन मैरिज को बढ़ावा देने के लिए 100 कमरों का पुष्कर यात्री निवास का निर्माण, नगर पालिका पुष्कर के समस्त वार्डों में आंतरिक सीसी सड़क एवं इंटरलॉकिंग ,समस्त वार्डों में नाली एवं नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट हेतु अंडरग्राउंड केवल एवं पोल लगाने का कार्य ,उपखंड कार्यालय के पीछे प्रस्तावित पार्क के पास आधुनिक स्टेडियम का निर्माण ,मेला ग्राउंड में विकास कार्य ,सरोवर के घाटों का सौंदर्यीकरण, संतोषी माता की ढाणी के पास लोहार बस्ती से बड़ी बस्ती शमशान तक सीवरेज नेटवर्क सीवेज ट्रीटमेंट का निर्माण, जयपुर रोड नागौर रोड पर प्रवेश द्वार, पुष्कर के प्रवेश द्वारों का सौदर्यीकरण घर-घर कचरा संग्रहण हेतु 18 आटो टीपर 20 पर एवं 2 लिफ्टर क्रय करने का प्रस्ताव भूमिगत कचरा पात्र के रखरखाव एवं निस्तारण हेतु क्रेन 24 कोसी परिक्रमा मार्ग को गोवर्धन परिक्रमा की तरह एवं सुविधाजनक बनाने हेतु विभिन्न विकास कार्य ,घाटों पर नए चेंजिंग रूम का निर्माण बूढ़ा, पुष्कर मेला ग्राउंड, टूरिस्ट विलेज का सौदर्यीकरण ,घाटों पर विरोधी सीढियों का निर्माण सभी घाटों का एक समान रंग रोशन सहित कई प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि धार्मिक नगरी पुष्कर ने पर्यटन को बढ़ावा देने विकास एवं सौदर्यीकरण करने के लिए आज 500 करोड़ से अधिक की लागत के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
राठौड़ ने बताया कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुष्कर के विकास के लिए सतत प्रयासरत है और आने वाले बजट में पुष्कर को मैं विकास की गंगा बहेगी!
समीक्षा बैठक में राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल शासन सचिव कुंजीलाल मीणा स्थानीय निकाय सचिव जोगाराम आर्किटेक्ट अनूप भरतीया जिला कलेक्टर अजमेर अंशदीप उपखंड अधिकारी सुखाराम पेंडल नगर पालिका पुष्कर के अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा सहित स्वायत शासन विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।
Previous Post: एसीबी टीम की बड़ी कार्यवाई, ईओ सहित एक बाबू गिरफ्तार
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel