
आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने की राहुल गांधी की अगवानी..
बूंदी। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज लबाण में राहुल गांधी की अगवानी की एवं सुत की माला पहनाकर स्वागत किया।
निगम अध्यक्ष राठौड़ राहुल गांधी के साथ लबाण, से लाखेरी तक पदयात्रा में जुड़े। उन्होंने बताया कि राहुल जी ने आजादी के बाद सबसे बड़ी कठिन यात्रा शुरू की है, जिस रूप में यात्रा कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई है, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना,आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश होते हुए राजस्थान आई है और जहां-जहां राहुलजी जा रहे हैं,कारवां बढ़ता ही जा रहा है। लोगों का आशीर्वाद, उनका प्रेम, उनका प्यार, उनकी दुआएं राहुल जी के साथ है।
राहुल का राजस्थान की शौर्य धरती पर जनसैलाब उमड़ रहा है एवं राजस्थान की जनता जगह जगह जोश के साथ स्वागत कर रही है।
Previous Post: भारत जोड़ो यात्रा ने फिल्म रिलीज़ कर बेरोज़गारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel