
Rameshwar Dudi health Update । सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को मानसरोवर स्थित मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम पूछी.
सीएम गहलोत ने चिकित्सकों से डूडी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की. उन्होंने सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक व न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अचल शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों को मौके पर ही बुलाकर उपचार के सम्बंध में विस्तृत बातचीत कर निर्देश दिए. इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट और राजस्थान राज्य केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत भी रहे साथ.
रविवार सुबह अचानक से कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूडी की तबीयत अचानक बिगड गई. इसके बाद डूडी को जयपुर के मंगलम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार डूडी को ब्रेन हेमरेज की शिकायत हुई है. इसकी सूचना मिलने पर सीएम अशोक गहलोत अस्पताल पहुंचे.
जैसे ही रामेश्वर डूडी की तबीयत खराब होने के बारे में पता चला तो बीकानेर में उनके समर्थकों में हडकंप मच गया. देहात अध्यक्ष बिशनाराम सहित कई वरिष्ठ नेता और समर्थक जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सुबह से ही समर्थक एक-दूसरे को मोबाइल करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. नोखा में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया है. बीकानेर शहर में भी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही है.
फिलहाल डाक्टर्स ने ऑपरेशन कर ब्रेन में जमे क्लॉट्स को निकाल दिया है. ब्रेन हेमरेज से जो हिस्सा डैमेज हुआ, उसे रिपेयर कर दिया है लेकिन फिलहाल उन्हें होश नहीं आया है. ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.