
ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में प्रतिभाओं को आगे आने का मिला अवसर-शाले मोहम्मद
जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, शाले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन कर खेल जगत में पहली बार एक अनूठी मिशाल पेश की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में विभिन्न खेलों के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा एवं वे खेल के क्षेत्र में अव्वल रहकर जिले का नाम प्रदेश स्तर तक रोशन करेंगे।
ग्राम पंचायत धोलिया एवं फलसूण्ड में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेल कर विजयश्री प्राप्त करें। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने धोलिया में नलकूप, प्याऊ, इन्टरलॉकिंग सड़क सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया एवं कहा कि विधानसभा पोकरण क्षेत्र में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बही हैं।
उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया। धोलिया में समारोह के दौरान सरपंच शिवरतन विश्नोई के साथ ही अन्य ग्रामीणजन और खिलाड़ी उपस्थित थे। उन्होंने ग्राम पंचायत फलसूण्ड में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के दौरान खिलाड़ियों को सम्बोधित किया एवं कहा कि राज्य सरकार ने यह पहल कर हर वर्ग के खिलाडियों को अवसर दिया है, जिसका हमें पूरा लाभ उठाना हैं एवं खेल के क्षेत्र में आगे आना है।
उन्होंने इस मौके पर विधायक मद से विधालय विकास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने नव सृजित ग्राम पंचायत कजोई में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का फीता काटकर लोकर्पण किया एवं ग्रामीणों के लिए समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि कजोई विद्यालय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने से यहां के विद्यार्थियों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का कजोई विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने पर हार्दिक आभार जताया एवं उनका भव्य अभिनन्दन किया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में कुम्हार न्याति नोरा समाज की ओर से अभिनन्दन समारोह के दौरान कहा कि उनके कार्यकाल में हर समाज के विकास के लिए पूर प्रयास किए गए है। इस मौके पर उन्होंने विधायक मद से कुम्हार समाज के छात्रावास में 20 लाख रुपये विधायक मद से देने की घोषणा की।
उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे आज के युग को ध्यान में रखते हुए अपने बालक बालिकाओं को अच्छी शिक्षा अर्जित करावें ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहकर समाज के विकास में अपनी अहम् भूमिका अदा कर सकें।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार, समाजसेवी नारायणलाल रंगा, आईदान पंवार के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समाज के मौजिज व्यक्तियों द्वारा अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
Previous Post: उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी महोत्सव
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel