क्रिकेट की ‘बादशाह’ बनी टीम इंडिया, तीनों फॉर्मेट में नंबर-1, रोहित शर्मा की कप्तानी में रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस बार एक बड़ा इतिहास रचा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रचते हुए भारतीय तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बन गई है. आजतक पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर वन बनी हो. साउथ अफ्रीका के बाद यह कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम है. आज जारी की गई रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट फॉर्मेट में पीछे छोड़कर टीम इंडिया ने पहला स्थान हासिल किया है. टीम इंडिया के अब टेस्ट फॉर्मेट में में 115 पॉइंट्स है तो वही ऑस्ट्रेलिया के 111 पॉइंट्स है.
रैंकिंग कायम रखना बड़ी चुनौती
भारतीय टीम को अपने आप को नंबर-1 की रैंकिंग पर बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज में 2-0 से भी ज्यादा अंतर से जीतना होगा. लेकिन नागपुर में टीम इंडिया का जो प्रदर्शन रहा है उसके हिसाब से तो मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. दोनो टीमों के बीच अगला टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा.

कब अपडेट होती है रैंकिग
आईसीसी टीमों की रैंकिंग हर सीरीज के बाद अपडेट कर देता है. अभी 14 फरवरी को ही वेस्टइंडीज और जिम्बाब्बे के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हुई थी. 15 फरवरी यानि आज आईसीसी द्वारा रैंकिग अपडेट की गई. इस रैकिंग के अनुसार 115 रेंटिंग अंकों के साथ पहले पायदान पर टीम इंडिया तो दूसरे पर ऑस्ट्रेलियां टीम 111 रेंटिंग अंक पर है तो वही 106 अंकों के साथ इंग्लैंड तीसरे पर पहुंच गई है. वही चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की 100 अंकों पर बनी हुई है तो वही पांचवें नंबर पर टीम दक्षिण अफ्रीका है. वही वेस्टइंडीज की टीम 79 अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है. वही पाकिस्तान सातवें तो श्रीलंका आठवें नंबर पर पहुंच गई है.
रैंकिंग में उछाल से खिलाड़ियों को भी मिला फायदा
कि तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-8 पर आ गए है. सातवें नंबर पर अभी ऋषभ पंत है. वही बॉलर्स की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर है. नागपुर टेस्ट के दौरान अश्विन ने 8 विकेट झटके थे. जसप्रीत बुमराह नंबर-5 पर बने हुए है तो ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा नंबर-1 और रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर है.
वही आपको बता दें कि भारतीय टीम टी-20 और वनडे फॉर्मेट में पहले से ही नंबर-1 पायदान पर थी. वही अब टेस्ट टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 पर आकर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है. नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 132 रनों से मिली जीत के बाद भारत ने ये मुकाम हासिल किया है.