
ट्रिपल मर्डर के ईनामी अपराधियों को शरण देने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या के मामले में नाबालिग बालिका निरुद्ध.
भरतपुर। भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोरा में हुए ट्रिपल मर्डर के ईनामी अपराधियों को शरण देने के मामले में उच्चैन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही कुम्हेर पुलिस ने ट्रिपल मर्डर के मामले में नाबालिग बालिका को निरुद्ध किया है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि थाना कुम्हेर के गांव सिकरोरा में तीन सगे भाईयों की हत्या कर फरार हुये ईनामी बदमाश मनीष जाट पुत्र मान सिंह निवासी पुरा थाना रूपबास व लाखन जाट निवासी सिकरोरा थाना कुम्हेर को शरण देने वाले 2 आरोपियों शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र मान सिहं जाट निवासी पुरा थाना रूपबास व अजय सिंह गुर्जर पुत्र हाकिम सिंह निवासी नगला बेडा (बमनई) थाना जगनेर जिला आगरा यूपी को थानाधिकारी उच्चैन पंजाब सिंह मय टीम द्वारा गिरफतार कर थाना रूपवास पर मुकदमा पंजीबद्व किया गया है।
दोनों आरोपियों ने हत्या के वांछित ईनामी अपराधियों को शरण देने, खाना उपलब्ध कराने, साधन उपलब्ध कराने में मदद की तथा आरोपियों की सूचना से पुलिस को अवगत नहीं कराया अर्थात सूचना को छुपाकर पुलिस को गुमराह किया गया था।
तीन हत्याओं के मामले में बाल अपचारिका निरुद्ध
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि गांव सिकरोरा मेें हुई तीन हत्याओं की घटना में आरोपियों गिरफ्तारी के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मीणा एवं सीओ ग्रामीण बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के मार्गदर्शन व थानाधिकारी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित कर आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिों दी गई। बुधवार को प्रकरण में एक बालअपचारिका को सरक्षंण में लिया गया है। मामले में आरोपी हरी सिंह पुत्र शिवचरन को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह है मामला
रविवार 27 नवम्बर को गांव सिकरोरा थाना कुम्हेर निवासी रामनिवास पुत्र ईश्वर सिंह ने गांव के ही लाखन पुत्र हरी सिंह व अन्य के विरूद्ध एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके पिता ईश्वर सिंह, चाचा गजेन्द्र सिंह, ताऊ समन्दर सिंह, चाची माया, चचेरे भाई टैनपाल व चचेरे भाई की पत्नी रविता पर ताबडतोड फायरिंग की। फायरिंग में समन्दर सिंह, ईश्वर सिंह, गजेन्द्र सिंह की मौत हो गई व टैनपाल, रविता ओर माया गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Previous Post: आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर एक्शन मोड पर, ली समीक्षा बैठक
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel