
बेरोजगार युवाओं ने गुजरात कूच से एक दिन पहले फिर सरकार से किया निवेदन
बांसवाड़ा। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने आज बांसवाड़ा जिले में कॉलेज ग्राउंड महाराणा प्रताप सर्किल पर युवा बेरोजगारों से संवाद किया। वे पिछले कई दिनों से दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान के जिलों का दौरा कर युवाओं से संवाद करते हुए 21 अगस्त को गुजरात कूच का आह्वान कर रहे है।
बांसवाड़ा में संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं का आक्रोश कांग्रेस सरकार पर भारी पड़ने वाला है। उन्होंने इतना मान सम्मान और प्यार देने के लिए बांसवाड़ा जिले के युवाओं का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
यादव ने गुजरात कूच से एक दिन पहले एक बार फिर कांग्रेस सरकार से युवा बेरोजगारों की तरफ से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह अपना वादा पूरा करे, हम विरोध खत्म कर देंगे अन्यथा मजबूरी में हमें गुजरात चुनावों में प्रदेश कांग्रेस नेताओं को काले झंडा दिखाकर विरोध करना पड़ेगा।
** वहीं राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि यह फिल्म सरकार की नाकामी काे दिखाएगी। इससे युवाओं के साथ प्रतियाेगी परीक्षाओं में हाेने वाली ठगी काे राेका जा सके। उपेन यादव ने फिल्म में एक राजनेता का राेल किया है, जाे परीक्षा रद्द करने की हताशा में सुसाइड करने वाले एक युवक के घर पहुंचकर परिजनाें काे सांत्वना देते हैं। फिल्म की फाइनल शूटिंग मंगलवार काे रावत पैलेस में हुई, जहां फिल्म के बारे में जानकारी भी दी। इस माैके पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष मनाेहर लाल गुप्ता भी माैजूद थे। डायरेक्टर नवीन कटारा के अनुसार फिल्म यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग दाैसा व जयपुर में हुई है।
Previous Post: जयपुर में जल्द ही होगा बिश्नोई धर्मशाला का निर्माण
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel