नाथ को भरोसा, फिर से सरकार, किसानों का कर्ज माफ करेंगे

नाथ को भरोसा, फिर से सरकार, किसानों का कर्ज माफ करेंगे
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ को यह भरोसा है कि कांग्रेस की सरकार एक बार फिर मध्यप्रदेश में आएगी। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और सरकार बनने के बाद ही किसानों का कर्ज भी माफ कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सूबे में आगामी वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव होना है तथा इसकी तैयारियां भी बीजेपी के साथ ही कांग्रेस ने भी शुरू कर दी है।
पूर्व सीएम नाथ ने यह भी कहा है कि मौजूदा बीजेपी सरकार के राज में मध्यप्रदेश के किसान है और जो वादे किसानों के साथ बीजेपी ने किए थे, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि दोबारा सत्ता में आती है तो कर्ज माफी योजना को फिर से शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कर्ज माफी का ऐलान किया था वहीं नाथ का यह भी दावा था कि सरकार गिरने तक 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है।
हिमाचल से कांग्रेस में उत्साह
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आगामी वर्ष होना है और इसकी तैयारियां भी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है वहीं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद सूबे में भी कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है।
बीजेपी ने सरकार गिरा दी
कांग्रेस का दावा है कि कर्ज माफी की प्रक्रिया शुरू भी हो गई थी और लगभग 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हो गया था। लेकिन बीजेपी ने सरकार गिरा दी और कर्ज माफी की योजना अधर में लटक गई।
Previous Post: मध्यप्रदेश की बदलती तस्वीर आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करेगी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel