यहाँ देखें दिसंबर माह में आने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट

यहाँ देखें दिसंबर माह में आने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट

यहाँ देखें दिसंबर माह में आने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट

यहाँ देखें दिसंबर माह में आने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट

धर्म डेस्क। दिसंबर महीने की शुरुआत मानो कि साल लगभग ख़त्म होने को आया है। साल 2022 अब ख़त्म होने को ही है। हिन्दू पंचांग की बात की जाए तो इस महीने में भी कई व्रत व महत्वपूर्ण त्यौहार आते हैं,जिनकी तैयारियां भी मानो शुरू हो चुकी हैं। पंचांग के अनुसार इस महीने में अन्नपूर्णा जयंती, दत्तात्रेय जयंती, अखुरथ संकष्टी चतुर्थी,मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती,धनु संक्रांति, सफला एकादशी, सोम प्रदोष व्रत, मार्गशीर्ष पूर्णिमाा,मासिक शिवरात्रि, पौष अमावस्या, विनायक चतुर्थी समेत कई त्योहार शामिल हैं।

इन सभी व्रत व त्योहारों का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इतना ही नहीं, दिसंबर माह में खरमास की भी शुरुआत होने वाली है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास में विवाह, मुंडन या गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। ऐसे में आपको खरमास की तारीख पता होनी चाहिए। आइए जानते हैं दिसंबर माह में कब कौन से व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं।

दिसंबर 2022 व्रत-त्योहार
03 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती
05 दिसंबर: सोम प्रदोष व्रत
7 दिसंबर: दत्तात्रेय जयंती
8 दिसंबर: मार्गशीर्ष पूर्णिमा, अन्नपूर्णा जयंती
9 दिसंबर: पौष माह प्रारंभ
11 दिसंबर: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी
16 दिसंबर: धनु संक्रांति, खरमास प्रारंभ, सूर्य का राशि परिवर्तन
19 दिसंबर: सफला एकादशी
21 दिसंबर: प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
23 दिसंबर: पौष अमावस्या
25 दिसंबर: क्रिसमस, बड़ा दिन
26 दिसंबर: विनायक चतुर्थी

खरमास 2022 तारीख

हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास दिसंबर माह में 16 तारीख यानि 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है क्योंकि इस दौरान किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य जैसे कि शादी-विवाह, मुंडल, गृह प्रवेश आदि नहीं किया जाता। यदि आप कोई शुभ कार्य करने के बारे में सोच रहे हैं तो 16 दिसंबर से पहले ही कर लें, या फिर खरमास के समाप्त होने का इंतजार करें।

Previous Post: मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्मिकों को किया निलंबित


For More Updates Visit Our Facebook Page

Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

यहाँ देखें दिसंबर माह में आने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट

और पढ़ें