Jaipur राजस्थान-मध्य प्रदेश से 35000 का इनामी गिरफ्तार

राजस्थान-मध्य प्रदेश से 35000 का इनामी गिरफ्तार

राजस्थान-मध्य प्रदेश से 35000 का इनामी गिरफ्तार
जयपुर। प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने धमकी देकर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित चल रहे बदमाश इंतखाब उर्फ मौलाना पुत्र पिरशेद खान (52) निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा 25 हजार एवं मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
          
एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा व सीओ हेरम्ब जोशी के सुपरविजन में एसएचओ तेज करण सिंह चारण मय टीम द्वारा बुधवार को 35 हजार के इनामी उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे 14 गंभीर मामले राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं कोलकाता एसीबी में दर्ज है।
         
एसपी दास ने बताया कि बुधवार को थाना प्रतापगढ़ पुलिस टीम को सूचना मिली कि गत वर्ष उनके यहां धारा 384, 387, 306, 506 एवं 120बी में दर्ज मुकदमे में वांछित 25 हजार रुपये का इनामी इंतखाब उर्फ मौलाना अपने गांव आया हुआ है। सूचना पर टीम ने दबिश देकर इसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाना नारायणगढ़ एमपी में हत्या एवं हत्या के प्रयास के मामले में वांछित है।
और पढ़ें