Jaipur 3 साल से फरार शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

3 साल से फरार शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

3 साल से फरार शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
जयपुर। करौली जिले में कोतवाली हिंडौन सिटी थाना पुलिस की टीम ने एटीएम कार्ड बदल, फेसबुक आईडी हैक कर, सेक्सटॉर्शन एवं परिचित बन ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य लोकेश सिंह गुर्जर पुत्र जनक सिंह (22) निवासी कंजौली थाना बालघाट जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना स्तर पर टॉप टेन में वांटेड है, इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था।
         
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 4 दिसंबर 2021 को हिंडौन सिटी पुलिस द्वारा साइबर ठग जुबेर खान व उमर मेव निवासी भरतपुर एवं जीवन गुर्जर निवासी करौली को गिरफ्तार कर उनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त अलग-अलग बैंकों के 12 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल व 8 सिम कार्ड जब्त किए थे।
        
अनुसंधान के दौरान मामले में पुलिस ने सात अन्य आरोपियों को नामजद किया था। जिसमे पूर्व में आरोपी प्रेम सिंह निवासी मुंडिया, राजेश गुर्जर निवासी लपावली, मंसार खान निवासी तिटपुरी व मेहजर खान निवासी माचड़ी अलवर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेष आरोपी भूर सिंह गुर्जर, लोकेश सिंह व भूपेंद्र सिंह निवासी कंजौली थाना बालघाट की तलाश जारी रखी।
         
एसपी उपाध्याय ने बताया कि इन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके कार्यालय से 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। आरोपी लोकेश गुर्जर के बारे में मुखबीर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ हर लाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कहीं बाहर जाने की फिराक में रेलवे स्टेशन हिंडौन सिटी पहुंचे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
           
गिरफ्तार आरोपी लोकेश गुर्जर से ऑनलाइन ठगी की वारदातों और गैंग के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। शेष आरोपी भूर सिंह गुर्जर एवं भूपेंद्र सिंह गुर्जर निवासी कंजौली की तलाश जारी है।
और पढ़ें