Jalore जालोर-सिरोही की तरक्की के लिए वैभव गहलोत को मिल रहा जनसमर्थन

जालोर-सिरोही की तरक्की के लिए वैभव गहलोत को मिल रहा जनसमर्थन

जालोर-सिरोही की तरक्की के लिए वैभव गहलोत को मिल रहा जनसमर्थन

जालोर। लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण नजदीक है। चुनाव के लिए वैभव गहलोत जमकर जनसंपर्क कर रहे हैं। जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने मंगलवार को जालोर और आहोर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान वैभव से मिलने बड़ी संख्या में जनसमुदाय उमड़ा और उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाकर संसद में भेजने की प्रतिबद्धता दिखाई। उत्साहित आमजन ने वैभव का स्वागत भी फूलमालाओं से किया। वैभव सबसे पहले जालोर के गांव गोलाणा के पहाड़ी पर स्थित झलडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और मत्था टेक कर जीत का आशीर्वाद लिया। इसके बाद गांवों में आयोजित सभाओं में उन्होंने कहा कि जालोर, सिरोही और सांचोर जिलों का समुचित विकास हो, यहां के लोगों को परेशानियों से निजात मिले, इसके लिए उन्होंने तरक्की एक्सप्रेस का रोडमैप बनाया है। इस मिशन डॉक्यूमेंट के सहारे से वह आमजन को नर्मदा, माही का पानी व रोजगार दिलाएंगे, ट्रेन और हाइवेज कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे, वायुयानों की नियमित उड़ानें शुरू कराएंगे, ताकि यहां का आमजन खुशहाल जीवन जी सके। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित आमजन से मैनिफेस्टो को पढ़ने की अपील की और कहा कि आगामी 26 अप्रैल को ईवीएम पर 2 नंबर बटन दबाकर कांग्रेस से हाथ मिलाएं।  

वैभव गहलोत ने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सांसदों को यहां के विकास के लिए 20 साल मिले, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं कराया। स्थानीय लोगों की समस्याएं जस की तस रहीं। भाजपा सांसद तो लोगों के दुख-दर्द में मिलने तक नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब भाजपा की सरकार कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई लोककल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है। राजीव गांधी युवा मित्रों को तो वह नौकरी से निकाल ही चुकी है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा बंद कर दी गई है, जिससे अब आमजन को 25 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं मिलती। लोग अब बीमारी के लिए अपनी जमीनें और मकान बेच रहे हैं, कर्ज ले रहे हैं। भरे हुए अन्नपूर्णा फूड पैकेट के स्थान पर अब भाजपा खाली थैले दे रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन आज तक क्या 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला, काला धन सामने आया, किसानों की आय दोगुनी हुई। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा की झूठ की राजनीति को अच्छी तरह समझ चुकी है और उसे सबक सिखाना चाहती है। वैभव के जनसंपर्क के दौरान विभिन्न कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और पढ़ें