Uttarakhand लोकसभा चुनाव 2024 :- पीएम मोदी का ऋषिकेश में चुनावी भाषण , देश में आज मोदी की मजबूत सरकार, अब ‘आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है’

लोकसभा चुनाव 2024 :- पीएम मोदी का ऋषिकेश में चुनावी भाषण , देश में आज मोदी की मजबूत सरकार, अब ‘आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है’

लोकसभा चुनाव 2024 :- पीएम मोदी का ऋषिकेश में चुनावी भाषण , देश में आज मोदी की मजबूत सरकार, अब ‘आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है’

उत्तराखंड। देव भूमि उत्तराखंड में पीएम मोदी ने अपनी चुनावी जनसभा की जहां जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहां की जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रहीं है तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया था, और भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे।

पीएम ने गुरुवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देश में मोदी की मजबूत सरकार की बात की और कहा कि देश में आज मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है। ये गूंज इसलिए है, क्योंकि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार का काम देखा है। हमारी सरकार ने पुरनी सरकारों के मुकाबले देश को कई गुना मजबूती दी है। जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे, कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई, आज पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं. आधुनिक सुरंगें बन रही है। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है. इसमें बहुत बड़ी भूमिक पर्यटन, यात्रा और यात्रा धामों की है ऋषिकेश आसपास के कई राज्यों और वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है. एक जमाना था, जब योग की पूरी दुनिया में धूम नहीं थी, तब भी दुनिया के कई लोग योग के लिए ऋषिकेश आया करते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार की बात करते हुए कहा, 'बीजेपी सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है, इसके लिए हमारा फोकस है कि उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचना आसान होना चाहिए। इसलिए हम रोडवेस, रेलवे और एयरवेज की सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। वहीं उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, बीजेपी उन्हें पहला गांव मानकर विकास किया है और अब भी कर रहीं है।

वही अमेरिका के एक किस्से का जिक्र करते हुए बोले कि वे एक बार अमेरिका के सुदूर इलाके में गए हुए थे. वहां वह शाकाहारी खाना तलाश रहे थे, इस दौरान ही उन्हें एक छोटी सी दुकान दिखी, जिसमें एक अमेरिकी नागरिक था। उस शख्स के गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं, पीएम मोदी ने उसे अपनी परेशानी बताई। उसने पीएम मोदी से कहा कि वह भी शाकाहारी है, उसने थोड़ी ही देर में पीएम मोदी के लिए शाकाहारी खाने का बंदोबश्त कर दिया। इसके बाद उसने पीएम मोदी को बताया कि वह ऋषिकेश जाता रहता है, जिसके कारण ही उसके जीवन में परिवर्तन आया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये ही इस भूमि की ताकत है।

और पढ़ें