jaipur श्री मनसापूरण हनुमान मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

श्री मनसापूरण हनुमान मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

श्री मनसापूरण हनुमान मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

जयपुर। हनुमान जन्मोत्सव की पूरे देश भर में धूम मची हुई है। वहीं राजस्थान में भी प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में आज कई आयोजन किए गए। जयपुर के करतारपुरा में स्थित श्री मनसापूरण हनुमान मन्दिर में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर महंत राधेश्याम लल्लू महाराज के सानिध्य में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन श्री मनसापूरण हनुमान जी का प्रात: 8 बजे वैदिक मंत्रोचार के साथ दुग्धाभिषेक एवं रूद्रपाठ किया गया। संध्याकाल में 11000 लड्डूओं का भोग लगा कर महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उप​स्थिति दर्ज कराई।

साथ ही मंदिर में बालाजी की आकर्षक फूल बंगला झांकी के साथ श्रृंगार किया गया। इस दौरान  भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों ने अपने भजनों से प्रभु का गुणगान किया। भजन संध्या में गायक कलाकारों ने अपने भजन प्रस्तुतियों से वीर बजरंग बली को रिझाया तो सजीव झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में नाचते गाते वीर बजरंगबली का जयकारा लगाते हुए आनंद के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।

और पढ़ें