कोरोना का कहर जारी, चीनी सरकार सच छिपाने क्यों हुई नाकाम

कोरोना का कहर जारी, चीनी सरकार सच छिपाने क्यों हुई नाकाम

कोरोना का कहर जारी, चीनी सरकार सच छिपाने क्यों हुई नाकाम

कोरोना का कहर जारी, चीनी सरकार सच छिपाने क्यों हुई नाकाम

चीन में कोरोना के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं. यहां पर न तो लोगों को इलाज मिल पा रहा, न ही दवाईयां. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की बात करे तो उनकी भी भारी कमी देखने को मिल रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यहां स्वास्थ्य कर्मचारियों के बड़ी संख्या में संक्रमित होना हैं. ऐसे में वे काम पर नहीं आ पा रहे हैं.आपको जानकर हैरानी होगी की यहां श्मशानों तक में भी जगह नहीं बची है.

चीन में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते चले जा रहे हैं. यहां की सरकार द्वारा सच छिपाने की लाख कोशिशों के बावजूद सोशल मीडिया पर जो वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है. इन सबके बावजूद चीनी सरकार अभी भी आंकड़ों को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रही है.

चीन में बिगड़ते हालात और जानकारी छिपाने के आरोपों के बीच अब नेशनल हेल्थ कमीशन द्वारा कोरोना से जुड़े आंकड़े जारी नहीं करने का फैसला लिया गया है. कमीशन की ओर से कहा गया है कि अब कोरोना से जुड़े आंकड़े चाईनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा जारी किए जाएंगे. हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि CDC कितने समयान्तराल में आंकड़े जारी करेगा.

प्रांतीय सरकार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि चीन के झेजियांग शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या आने वाले दिनों में दोगुनी होने की उम्मीद है. दावा किया गया है कि चीन में तीन प्रांत सिचुआन, हेनान और हुबेई में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों में कोविड संक्रमण फैल चुका है. इसके अलावा 6 ऐसे प्रांत हैं जहां कोविड का संक्रमण 1 से 2 करोड़ के बीच है.

Previous Post: राज्य सरकार की इस सौगात से बच्चियों के खिल उठे चेहरे


For More Updates Visit Our Facebook Page

Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

कोरोना का कहर जारी, चीनी सरकार सच छिपाने क्यों हुई नाकाम

और पढ़ें