मिशन तेलंगाना के लिए एक्शन मोड में आई बीजेपी, सभी मंत्री राज्य में 48 घंटे का करेंगे दौरा, निर्देश जारी

मिशन तेलंगाना के लिए एक्शन मोड में आई बीजेपी, सभी मंत्री राज्य में 48 घंटे का करेंगे दौरा, निर्देश जारी

मिशन तेलंगाना के लिए एक्शन मोड में आई बीजेपी, सभी मंत्री राज्य में 48 घंटे का करेंगे दौरा, निर्देश जारी

Mission Telangana, JP Nadda, Telangana assembly election: इस पूरी योजना को अमलीजामा पहनाने की ज़िम्मेदारी तेलंगाना प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ को सौंपी गई है. महाभियान की जो रिपोर्ट इन नेताओं के द्वारा सौंपी जाएगी तब बीजेपी उस आधार पर तेलंगाना के चुनावों के लिए अलग से घोषणा पत्र बनायेगी.

नई दिल्ली: मिशन तेलंगाना (BJP Mission Telangana) को लेकर बीजेपी अलर्ट मोड़ में आ गई है. 2023 में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव (Telangana assembly elections 2023) होने हैं. इससे पहले ही बीजेपी ने पूरी ताक़त झोंकने का निर्णय लिया है. मिशन तेलंगाना के तहत बीजेपी की इस बार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में रखी गई है और इन दोनों दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में मौजूद रहेंगे. इससे पहले 1 जुलाई को बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और महासचिवों की मीटिंग होगी.

लेकिन इस मिशन तेलंगाना के आधार को मज़बूत करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने एक अहम निर्देश मोदी सरकार के सभी मंत्रियों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दिया है. पार्टी अध्यक्ष के निर्देश के मुताबिक मोदी सरकार के सभी केन्द्रीय मंत्री और पदाधिकारी तेलंगाना की सभी 119 विधानसभाओं में 48 घंटे का दौरा करेंगे. ये दौरा 30 जून और 1 जुलाई को होगा.

घर घर जाएंगे मंत्री और नेता
अपने इस दौरे के दौरान बीजेपी के मंत्री, नेता, कार्यकर्ताओं के घर जायेंगे, आम जनता से संपर्क करेंगे और उनकी समस्याओं और उनकी प्राथमिकताओं की सूची बना कर बीजेपी नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी को सौंपेंगे. मिशन तेलंगाना को सफल बनाने के लिए खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष ने इसका स्वरूप तैयार किया है.

इस पूरी योजना को अमलीजामा पहनाने की ज़िम्मेदारी तेलंगाना प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ को सौंपी गई है. महाभियान की जो रिपोर्ट इन नेताओं के द्वारा सौंपी जाएगी तब बीजेपी उस आधार पर तेलंगाना के चुनावों के लिए अलग से घोषणा पत्र बनायेगी.

तेलंगाना में पीएम मोदी के रोड शो की भी योजना
नाम ना बताने की शर्त पर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कार्यकारिणी की मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो कराने की भी योजना है. इस रोड शो और कार्यकारिणी की बैठक होने से तेलंगाना में माहौल तो बनेगा लेकिन चुनावों के समय इस माहौल का फ़ायदा तभी उठाया जा सकता है जब पार्टी का बेस मज़बूत हो.


For More Updates Visit Our Facebook Page

Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

मिशन तेलंगाना के लिए एक्शन मोड में आई बीजेपी, सभी मंत्री राज्य में 48 घंटे का करेंगे दौरा, निर्देश जारी

और पढ़ें