
प्रदेश भर में चलाया जाएगा सामाजिक समरसता अभियान
जयपुर। जालोर प्रकरण के बाद राज्य सरकार प्रदेश में सामाजिक समरसता कायम रखने और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के लिए अभियान चलाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।
शासन सचिवालय में आयोजित इस बैठक में टीकाराम जूली ने उन्हें प्रदेश भर में सामाजिक समरसता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सामाजिक समरसता अभियान की कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। अभियान के तहत संविधान और अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में लोगों में जागरूकता लाई जाएगी।
इस मौके पर टीकाराम जूली ने कहा कि सामाजिक समरसता हमारी संस्कृति का मूल आधार है। यह सभी धर्मों, विचारों और समाज को एकता के सूत्र में पिरोती है। इस विचार को लोगों तक पहुंचा कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। जूली ने गृह, उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
उन्होंने बच्चों के साथ खाने-पीने, बैठने, कार्य और अन्य किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने के लिए उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग को तथा अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में प्राथमिकता से जांच करते हुए शीघ्र चालान पेश करने के संबंध में गृह विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
बैठक में टीकाराम जूली ने अधिकारियों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला और ब्लॉक स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति के बैठकें समय-समय पर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव, निदेशक और संयुक्त शासन सचिव, हरि मोहन मीना और अतिरिक्त निदेशक उम्मेद सिंह उपस्थित थे।
Previous Post : डॉ. जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया मिथ्यावाचक
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel