अजमेरराजस्थान

तेजा मेला चढ़ा परिषद और पार्षदों की अव्यवस्थाओं की भेंट

तेजा मेला चढ़ा परिषद और पार्षदों की अव्यवस्थाओं की भेंट

ब्यावर। अजमेर जिले के ब्यावर में होने वाले राजस्थान का ऐतिहासिक लोक देवता वीर तेजाजी महाराज का तीन दिवसीय मेला इस बार नगर परिषद के आयुक्त रणजीत गोदारा की लापरवाही के चलते भेंट चढ़ते नजर आ रहा है। मेला आज से आरम्भ हो रहा है लेकिन उसमें भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है।

प्रादेशिक मेलों में अजमेर जिले के ब्यावर में होने वाला लोक देवता वीर तेजाजी महाराज का मेला अपना एक स्थान रखता है। मेले की तैयारियां लगभग एक माह पहले से होना शुरु हो जाती है। इस बार मेले की तैयारियों को लेकर जहां एक और मेला संयोजक की नियुक्ति लेट हुई है वहीं नगर परिषद आयुक्त रणजीतसिंह गोदारा भी इस मेले को हल्के में लेकर वे दो दिन का अवकाश लेकर हनुमानगढ़ चले गए।

मेला आज से शुरु होने वाला है और वे कल ब्यावर लौटे हैं। ऐसे में कई तरह की व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई। मेले में लगने वाले झूले, चाट-पकौडी की स्टालें, खेल-खिलौने की स्टॉलें एन वक्त पर आनन-फानन में एलॉट की गई। मेला स्थल की साफ-सफाई, पैशाब घरों की मरम्मत आदि सभी को एनवक्त पर सुधरवाना पड़ा।

मेले में आने वाले बड़े-बड़े झूले चार दिन पहले आने के बावजूद उन्हें जगह तक उपलब्ध नहीं करवाई गई। चार दिन में उनका भारी मात्रा में पैसा खर्च होने के कारण वे लौट गए, बाद में उपखंड अधिकारी राहुल जैन और सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने तत्काल प्रभाव से इस व्यवस्था को अपने हाथों में लेते हुए लौटे झूले वालों को पुनः अनुरोध कर आमंत्रित किया।

ऐसे में मेला संयोजक विकास दगदी और उनके समर्थक पार्षदों ने जमकर रोष व्यक्त किया और नगर परिषद के आयुक्त को हिटलरशाही चलाने वाला बताया है। नगर परिषद के पूर्व भाजपा पार्षद विनोद खाटवा ने कहा कि नगर परिषद के आयुक्त की लापरवाही के चलते झूलेवालों को चार दिन तक मेला स्थल से बाहर खड़े रहना पड़ा, मेला स्थल पर झूलों का नहीं लगना मेले की अशोभनीयता तो है ही साथ ही झूलेवालों को जो आर्थिक मार झेलनी पड़ी उसके लिए भी जिम्मेदार आयुक्त ही है।

पूर्व कांग्रेस के पार्षद हनुमान चौधरी ने भी इस मेले के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि मेला पूरे यौवन पर होगा। मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार मोहनसिंह राजावत ने बताया कि मेला इस बार लेट हुआ है, लेकिन व्यवस्थाएं संभाल ली गई है।

हालांकि तेजाजी महाराज का मेला प्रशासनिक और पार्षदों की अव्यवस्थाओं के चलते अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ने से बच गया है। जिला कलेक्टर अंशदीप ने मेले की व्यवस्थाओं को देखते हुए नगर परिषद के आयुक्त रणजीतसिंह गोदारा को 17 सीसी का नोटिस दिया है। आज से ब्यावर के प्रसिद्ध वीर तेजाजी महाराज मेले का आयोजन 6 सितंबर तक होगा।

नगर परिषद के आयुक्त रणजीतसिंह गोदारा ने बताया कि तेजाजी महाराज का मेला तेेेेजा चौक सुभाष उद्यान पर 4 से 6 सितम्बर तक भरेगा। मेले के लिए नगर परिषद द्वारा समस्त व्यवस्थाएं अंजाम दी जा रही है। राठी पैवेलियन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दंगल कुश्ती प्रतियोगिता आज और खेलकूद, रस्साकस्सी, वॉलीबॉल एवं कब्बड्डी की प्रतियोगिताएं आज और कल होगी।

Previous Post: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन पर खर्च होंगे 449.70 लाख रूपये, शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और ऊर्जा मंत्री भाटी ने रखी आधारशिला


For More Updates Visit Our Facebook Page

Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

तेजा मेला चढ़ा परिषद और पार्षदों की अव्यवस्थाओं की भेंट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button