
घर से भागे युवक युवती के टांके में मिला शव
बाड़मेर जिले शिव थानांतर्गत घर से भागे विवाहिता व युवक का शव पानी से भरे टांके में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची। विवाहिता व युवक के परिजनों को सूचना दी है। घटना सिणधरी मोतीसरा गांव की है।
करीब दो-तीन घंटों की मशक्कत के बाद शवों को टांके से बाहर निकाला गया। शव पूरी तरह से फूल व सड़ गए। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सबूत भी जुटाए है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होना सामने आया है।
दरअसल, सिणधरी थाने में 14 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज हुई थी। इसके मुताबिक 13 नवंबर को ससुराल से विवाहिता चनणी पत्नी विशनाराम निवासी सिणधरी घर से निकल गई थी। ससुराल वालों व परिजनों ने विवाहिता की तलाश की लेकिन विवाहिता कुछ भी पता नहीं लगा।
तब दूसरे दिन 14 नवंबर को पुलिस थाना सिणधरी गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए एक युवक जोगाराम पुत्र किरताराम निवासी एडं पर संदेह भी जताया था। इसके बाद पुलिस लगातार विवाहिता की तलाश कर रही है।
युवक हैदाराबाद में काम करता था। इस संदेह के आधार पर विवाहिता व युवक की तलाश करने के लिए पुलिस टीम हैदाराबाद व बैगलोर भी जाकर आई। लेकिन विवाहिता व युवक का पता नहीं लगा था। आज सुबह ही पुलिस टीम थाने आई थी।
खेत में बने टांके में मिले दो के शव
पुलिस के अनुसार मोतीसरा भलखाड़ी गांव निवासी लीलाराम पुत्र सालुराम खरीफ की फसलें लेने के बाद से खेत में कोई नहीं रहता था। दीवाली के बाद से सूनसान पड़े खेत में लीलाराम व उसका परिवार रविवार को आया। पानी पीने के लिए टांके में से पानी निकालने लगा तो उसमें बंदबू व शव तैरते देखकर सरपंच व आसपास के लोगों को सूचना दी।
लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सिणधरी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने विवाहिता व युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया। सिणधरी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर
विवाहिता व युवक के शव 12 दिन पुराना होने के कारण पूरी तरीके से फूल व सड़ चुके थे। टांके के बाहर निकालने के लिए जेसीबी से टांके की छत का पूरी तोड़ा गया। करीब दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकालकर परिजनों से शिनाख्त करवाई गई।
विवाहिता की गुमशुदगी पहले से है दर्ज
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक दोनों के शव व गल चुके है इनके पहने कपड़ो कान व गले के आभूषण से परिजनों से पहचान की है। दोनों के शवों को सिणधरी मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाने में एक विवाहिता की गुमसुदगी पहले से दर्ज है। उस समय परिजनों ने एक युवक पर शक जताया था। टांके के बाहर पड़े कपड़ों व सामान से विवाहिता व युवक ही लग रहे है।
टांके पर ताला लगा था
खेत मालिक के मुताबिक दीवाली से पहले हम लोग टांके पर ताला लगाकर घर आ गए थे। इसके बाद आज ही यहां पर आए थे। पानी भरने के लिए गए तो ताला टूटा हुआ था और ढक्कन खोलने पर तैरते हुए शव दिखाई दिए। इसमें जबरदस्त बदबू आ रही थी।
पुलिस ने बताया कि युवक हैदराबाद में करता था जॉब
मिली जानकारी के मुताबिक युवक हैदाराबाद में स्क्रैप (बर्तन) कंपनी में जॉब करता था। लेकिन कुछ माह से गांव में ही रह रहा था। विवाहिता की शादी के बाद से दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था। चनणी शादीशुदा होने के कारण घर से भाग कर साथ रहने का प्लान बनाया था।
जानकारी के मुताबिक विवाहिता युवती की शादी 6 माह पहले हुई थी । कुछ दिन पूर्व लव अफेयर के चलते अपने प्रेमी के साथ यूपी भाग गई थी इसका सिणधरी पुलिस थाने के अंदर मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन नहीं मिले।
Previous Post: दबंगों ने की हत्या करने की कोशिश
For More Updates Visit Our Facebook Page
Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel